मुंबई: एशियाई बाजार से आए अच्छे संकेत और देश मंे लगातार बढ़ते पूंजी निवेश के चलते गुरुवार को रुपया पिछले नौ सालों के अपने सर्वोच्च स्तर पर जा पहुंचा है। हालांकि मुद्रा बाजार से जुड़े लोगों आशंका है कि इसमें रिजर्व बैंक हस्तक्षेप कर सकता है।
आज सुबह करीब 10 बजे एक डॉलर का मूल्य 39.66/६७ रुपए था। इससे पहले अप्रैल 1998 में एक डॉलर का मूल्य 39.62 रुपए था। हालांकि बुधवार के कारोबारी दिवस में रुपया 39.700 पर बंद होने से पहले इस स्तर को पार कर गया था।
एक विदेशी बैंक से जुड़े प्रमुख डीलर के अनुसार रुपया अभी और मजबूत होने की स्थिति में दिख रहा है। हालांकि अभी लग रहा है कि सेंसेक्स में आया उछाल कुछ ज्यादा ही है। ज्ञातव्य है कि सेंसेक्स आज के पहले कारोबारी सत्र में ही बेहतर स्थिति में आकर फिर 17,000 के आंकड़े को पार कर गया।
आंकड़े बताते हैं कि पिछले पांच दिनों में विदेशी फंड ने 1.9 अरब डॉलर के भारतीय शेयर खरीदे। इसके साथ ही 2007 में अब तक विदेशी निवेश 11.7 अरब डॉलर हो गया है। हालांकि अभी रिजर्व बैंक इस स्थिति में हस्तक्षेप कर सकती है।
1 comment:
आवेदक ध्यान।
2015-2016 ऋण लगानी प्रस्ताव 3% दर मात्र। म श्री एडम्स केभिन AKLM बीमा कम्पनी, इमेल को एक प्रतिनिधि हुँ:
(adams.credi@gmail.com)
* व्यक्तिगत ऋण।
* व्यापार ऋण।
* निवेश ऋण।
* घर ऋण।
* विद्यार्थी ऋण।
* निवेश ऋण।
यहाँ तपाईं तत्काल श्री एडम्स केभिन ऋण लगानी देखि ऋण को लागि एक मौका छ। सम्पर्क इमेल: (adams.credi@gmail.com) को लागि
जरुरी ऋण जानकारी
आवेदन 2015 बाहिर छ।
इमेल: adams.credi@gmail.com
बताएँ: +187499384874
Post a Comment