मुम्बई। देश में विदेशी निवेश के प्रवाह के घटने की चिंता में आज अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया खासे दबाव में दिखा। कारोबार की समाप्ति पर एक डॉलर की कीमत 14 पैसे बढ़कर फिर 40 रुपए से ऊपर निकल गई।
डीलरों का कहना है कि शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स को अगले वित्तवर्ष के आम बजट में दस से बढ़ाकर 15 प्रतिशत किए जाने के प्रस्तावों से शेयर बाजारों में गिरावट आई। इसके बढ़ाए जाने से पूंजी बाजार में विदेशी धन का प्रवाह घटने की आशंका बताई जा रही है।
एक डॉलर की कीमत कल के 39.87-39.88 रुपए की तुलना में 14 पैसे बढ़ढकर 40.01-40.02 रुपए पर पहुंच गई।
डीलरों का कहना है कि शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स को अगले वित्तवर्ष के आम बजट में दस से बढ़ाकर 15 प्रतिशत किए जाने के प्रस्तावों से शेयर बाजारों में गिरावट आई। इसके बढ़ाए जाने से पूंजी बाजार में विदेशी धन का प्रवाह घटने की आशंका बताई जा रही है।
एक डॉलर की कीमत कल के 39.87-39.88 रुपए की तुलना में 14 पैसे बढ़ढकर 40.01-40.02 रुपए पर पहुंच गई।
No comments:
Post a Comment