अमेरिकी बाजारों में कल भारी गिरावट देखी गई। कल डाओ जोंस 315 अंक से ज्यादा गिर गया। यह गिरकर 12,266 पर आ गया है। वहीं नैस्डेक ढाई फीसदी से ज्यादा लुढ़क गया। एसएंडपी500 सूचकांक में भी ढाई फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई।
एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में कारोबारी गतिविधियां 2001 के बाद सबसे नीचे आ गई है। वहीं वित्तीय कम्पनी ‘यूबीएस एजी’ के मुताबिक साख समस्या की वजह से 600 अरब डॉलर (23,808 अरब रुपए) का नुकसान होगा। इससे कल बाजार पर दबाव बना है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में कारोबारी गतिविधियां 2001 के बाद सबसे नीचे आ गई है। वहीं वित्तीय कम्पनी ‘यूबीएस एजी’ के मुताबिक साख समस्या की वजह से 600 अरब डॉलर (23,808 अरब रुपए) का नुकसान होगा। इससे कल बाजार पर दबाव बना है।
No comments:
Post a Comment