Saturday, 23 February 2008

सेंसेक्स में 12,000 का स्तर सम्भव

निवेश गुरु मार्क फाबर का मानना है कि अगले छः महीने में उभरते बाजारों में काफी बिकवाली देखने को मिल सकती है। उसके बाद वहां रैली देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि हाल के स्तर से यह बाजार 30 से 40 फीसदी तक नीचे जा सकते हैं।उन्होंने कहा कि बहुमूल्य धातु अपेक्षाकृत ज्यादा आकर्षक दिख रहे हैं। फाबर ने कहा कि सेंसेक्स 14 हजार के स्तर को छू सकता है फिर वहां से 12 हजार के स्तर तक जा सकता है।

No comments: