Saturday, 23 February 2008

ब्याज दरों में कटौती से सेंसेक्स का लुढ़कना जारी

मुंबईः ब्याज दरों में हाल में हुई कटौती से बैंकों की आय प्रभावित होने की आशंका के कारण बैंकिंग समूह के शेयरों की अगुवाई में शेयरों में गिरावट दर्ज होने के कारण बंबई शेयर मार्केट में दोपहर के कारोबार के दौरान गिरावट आई। बंबई शेयर मार्केट का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 219 पाइंट्स फिसला था। इसमें आगे 375.66 पाइंट्स की गिरावट आई जिससे सेंसेक्स 17,359.02 पर जा पहुंचा। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में गिरावट दर्ज हुई।

पिछले कुछ दिनों में एसबीआई, कैनरा बैंक और बैंक ऑफ इंडिया ने ब्याज दरों में कटौती की है। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी दोपहर एक बजे 91.50 पाइंट्स की गिरावट के साथ 5100.30 पर आ गया। बैंकिंग समूह के अलावा बजाज ऑटो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और इंफोसिस जैसे शेयरों में भारी गिरावट आई।

No comments: