Tuesday, 12 February 2008

नए निवेशकों के हौसले चकनाचूर

सोमवार को रिलायंस पावर की लिस्टिंग के साथ ही निवेशकों के चेहरे मुरझा गए। शहर में इस बार हजारों ऐसे छोटे निवेशक थे जो कुछ ही दिन पहले बाजार से पहली बार जुड़े थे। सेक्टर-40 के रोहित वर्मा के अनुसार उन्होंने रिलायंस पावर के आईपीओ पर 80 से 100 फीसदी तक का रिटर्न मिलने के बारे में सुन कर डीमैट खाता खुलवाया और एप्लीकेशन लगाई थी। लेकिन सोमवार को जब शेयर लिस्ट हुआ तो यह इश्यू प्राइस से भी नीचे था।

दरअसल बाजार में कई दिनों से मंदी के चलते निवेशकों का भरोसा टूट रहा है। 20 हजार से ऊपर का स्तर छूने के बाद सेंसेक्स लगातार लुढ़क रहा है और अब यह 16 हजार अंकों की ओर अग्रसर है। ऐसे में निवेशक नए आईपीओ की ओर देख तक नहीं रहे हैं। एम्मार एमजीएफ ने निवेशकों के ठंडे रिस्पांस को देखते हुए उसे बाजार से ही वापस ले लिया। कुछ अन्य आईपीओ के साथ भी ऐसा ही हुआ है।

सेक्टर-22 निवासी राजेन्द्र सिंह ने भी रिलायंस पावर में एप्लीकेशन लगाई थी। उन्हें 17 शेयर मिले थे। जिन पर पहले ही दिन उन्हें करीब एक हजार रुपए का नुकसान हो गया।

No comments: