Wednesday, 13 February 2008

अमेरिकी बाजारों को वॉरेन बफेट से उम्मीद

अमेरिकी बाजार कल दूसरे लगातार दिन बढ़त के साथ बंद हुए। अमेरिकी बाजार में यह तेजी इस उम्मीद से आई कि सबप्राइम संकट से जूझ रहे बाजार को वॉरेन बफेट की मदद मिल सकती है।

सेंसेक्स में 12,700 का स्तर भी सम्भव

मशहूर निवेशक और बर्कशायर हैथवे के अध्यक्ष वॉरेन बफेट ने कहा है कि वो आठ सौ अरब डॉलर तक की मदद देने को तैयार है।

विदेशी खबरों में फंसे भारतीय बाजार

इस बयान के बाद सिटी ग्रुप और बैंक ऑफ अमेरिका जैसे बड़े बैंकों में अच्छी बढ़त देखी गई। डाओ जोंस 133 अंक की बढ़त के साथ 12,373 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नैस्डेक कल के स्तर से बेहद हल्की गिरावट पर बंद हुआ जबकि एसएंडपी500 सूचकांक 17 अंक की बढ़त के साथ 1,356 के स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा।

No comments: