Friday, 22 February 2008

शेयर बाजार में गिरावट

आज देश के शेयर बाजारों ने कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण खराब शुरुआत की है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 236 और निफ्टी 80 अंक नीचे है। बीएसई पर सभी क्षेत्रीय सूचकांक गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं।

अमेरिकी बाजारों ने कल गिरावट भरा कारोबार दिखाया था जिसके बाद आज एशियाई बाजार और फिर भारतीय बाजारों में भी कमजोरी आई है।

इस समय भेल, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस एनर्जी, ग्रासिम, ओएनजीसी, एसबीआई, एचडीएफसी के शेयर डेढ़ फीसदी से ज्यादा की गिरावट पर हैं।

सुबह 9:56 बजे

मुम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स सूचकांक 17,498.16 के स्तर पर 236.52 अंक नीचे और राष्ट्रीय शेयर बाजार का निफ्टी 5,111.55 के स्तर पर 80.25 अंक नीचे कारोबार कर रहा है।

No comments: