Saturday, 16 February 2008

पाक का विदेशी मुद्रा भंडार घटा

पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा का भंडार नौ फरवरी को समाप्त हुए सप्ताह में पहले की तुलना में दो करोड़ 30 लाख डॉलर घटकर 14 अरब 55 करोड़ डॉलर के बराबर रह गया।

पाकिस्तान के केन्द्रीय बैंक की तरफ से प्राप्त आँकड़ों के अनुसार स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के पास सुरक्षित विदेशी मुद्रा कोष 12 अरब 32 करोड़ डॉलर रह गया जो एक सप्ताह पहले 12 अरब 53 करोड़ डॉलर था।
वाणिज्यिक बैंकों के पास भंडार सप्ताह के दौरान पहले के सवा दो अरब से घटकर दो अरब 23 करोड़ डॉलर रह गया। पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार पिछले साल 10 नवम्बर को समाप्त हुए सप्ताह में 16 अरब 39 करोड़ डॉलर का था किंतु राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के तीन नवम्बर को आपातस्थिति लगाने के बाद शेयर बाजारों से हुई निकासी के चलते इसमें गिरावट आई।
हालाँकि 15 दिसम्बर को आपात स्थिति हटा ली गई किंतु विश्लेषकों का मानना है कि विदेशी निवेशक अब सतर्कता बरते हुए हैं।

No comments: