Friday 29 February, 2008

शेयर बाजारों की खराब शुरुआत

आज बजट की घोषणा के कुछ घंटे पहले शेयर बाजार काफी गिरावट पर खुले हैं। शेयर बाजारों को वैश्विक बाजारों से काफी खराब संकेत मिले हैं। एशियाई बाजारों में निक्केई इस वक्त ढाई फीसदी तक की गिरावट पर है।

बजाज ऑटो, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, एलएंडटी, ग्रासिम, सिप्ला, हिंदुस्तान यूनिलीवर, डीएलएफ और एनटीपीसी के शेयरों में खरीद दिखाई दे रही है।

सुबह 9:57 बजे

मुम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स सूचकांक 17,738.06 के स्तर पर 86.42 अंक नीचे और राष्ट्रीय शेयर बाजार का निफ्टी 5258.00 के स्तर पर 27.10 अंक नीचे कारोबार कर रहा है।

No comments: