Thursday, 14 February 2008

सेंसेक्स की 600 अंकों की छलांग

मुंबई. अमेरिकी बाजार में कल बढ़ दिखाई देने के बाद गुरुवार को एशियाई बाजारों में भी उछाल देखा जा रहा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज सुबह सवा दस बजे के आसपास 600 अंकों से ऊपर चल रहा था।

इससे पहले सुबह 9.56 बजे सेंसेक्स 556 अंक ऊपर चढ़कर 17505 के अांकड़े पर था और शेयर बाजार का राष्ट्रीय सूचकांक निफ्टी भी 134 अंकों की बढ़त के साथ 5063 के स्तर पर देखा गया। आज के शुरुआती कारोबार के दौरान रिलायंस, आरकॉम, आरपीएल, एनटीपीसी और टाटा पावर के शेयरों में उछाल देखा गया।

No comments: