Wednesday 20 February, 2008

आधे घंटे में बिक गया आरईसी का आईपीओ

रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉर्पोरेशन (आरईसी) के प्राथमिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को तमाम अटकलों के बावजूद आज खुलने के मात्र आधे घंटे के भीतर आकार से अधिक अभिदान मिल गया।

बुक बिल्डिंग के जरिए बाजार में खुले इश्यू से आरईसी एक करोड़ 56 लाख शेयर बेचकर करीब 1,640 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। कम्पनी ने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 90 से 105 रुपए रखा है।

आईपीओ का काम देख रहे निवेशक बैंकरों के मुताबिक खुलते ही अच्छी मांग दिखी और मात्र आधा घंटे के भीतर ही इसे आकार से अधिक अभिदान मिल गया। आईपीओ 22 फरवरी को बंद होगा। इश्यू कम्पनी की इश्यू बाद पूंजी का 18.18 प्रतिशत हिस्सा है।

No comments: