Friday, 15 February 2008

शेयर बाजारों की लम्बी छलांग

नई दिल्ली। दुनिया भर के शेयर बाजारों में जोरदार बढ़त के समाचारों के बीच यहां मुम्बई शेयर बाजार (बीएसई) के सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने लम्बी छलांग लगाई। चौतरफा लिवाली का जोर रहने से सेंसेक्स पांचवीं बड़ी 817.49 अंक की बढ़त के साथ और निफ्टी 286.70 अंक ऊपर बंद हुए।

No comments: