Monday 11 February, 2008

लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी में भी फिसलन

मुंबई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के साथ ही लगभग पूरे एशियाई बाजारों में सोमवार को गिरावट देखी गई। बीएसई के सभी इंडेक्सों में गिरावट देखी जा रही है।

सुबह 10 बजे शेयर बाजार का राष्ट्रीय सूचकांक 100 से ज्यादा अंक फिसल कर 5006 के आंकड़े पर था और सेंसेक्स में 300 से ज्यादा अंकों की गिरावट दर्ज की गई जो 17100 के आंकड़े के आसपास बना हुआ है। गिरावट के दौर में जो कंपनियां कमाई कर रही हैं उनमें एनटीपीसी, रिलायंस पेट्रोलियम और आईटीसी शामिल हैं।

इसके अलावा आज ही अपने इश्यू प्राइस 450 रुपए के मुकाबले रिलायंस पावर का आईपीओ 430 रुपए पर लिस्ट हुआ।

साथ ही, हॉंगकॉंग के शेयर बाजार हैंग सेंग में 1.13 प्रतिशत की गिरावट देखी गई, वहीं दक्षिण कोरिया का सियोल शेयर बाजार 3.20 प्रतिशत लुढ़का। सिंगापुर का बाजार स्ट्रेट्स टाइम्स 1.10 प्रतिशत गिरा जबकि नैसडेक 11 अंक के उछाल पर देखा गया।

No comments: