Thursday 28 February, 2008

शेयर बाजारों की कमजोर शुरुआत

देश के शेयर बाजार आज लगभग बिना घटबढ़ के खुले हैं। इन्हें वैश्विक शेयर बाजारों से कोई खास अच्छे संकेत नहीं मिले है। कल अमेरिकी बाजार बिना घटबढ़ के बंद हो गए थे जबकि आज अधिकांश एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट देखी जा रही है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 15 अंक नीचे और निफ्टी 2 अंक नीचे है।

सेंसेक्स पर हिंडाल्को, एचडीएफसी बैंक, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, एचडीएफसी, ग्रासिम, आईटीसी, सिप्ला, टीसीएस, ओएनजीसी के शेयर सबसे आगे हैं।

सुबह 9:56 बजे

मुम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स सूचकांक 17,810.52 के स्तर पर 15.47 अंक नीचे और राष्ट्रीय शेयर बाजार का निफ्टी 5,266.35 के स्तर पर 2.05 अंक नीचे कारोबार कर रहा है।

No comments: