मुम्बई। सीमेंट, धातु, तेल व गैस और अचल सम्पत्ति कम्पनियों को मिले समर्थन से देश के शेयर बाजारों में आज भी शेयरों ने अच्छी छलांग लगाई। मुम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 155.62 अंक तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी में 69.35 अंक की और बढ़त दर्ज की गई।
अमेरिकी शेयर बाजारों में गत दिवस अच्छी तेजी देखने को मिली। हालांकि एशिया के शेयर बाजारों में मिलाजुला रुख था, किंतु रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के कई कच्चे सामान के माल भाड़े में कमी किए जाने की घोषणा का असर बाजार पर दिखा।
यादव ने सीमेंट बनाने के काम में आने वाली ताप बिजली घर से निकली राख (फ्लाई ऐश) के माल भाड़े में 14 प्रतिशत कमी किए जाने की घोषणा की है। इसके अलावा पेट्रोल और डीजल पर माल भाड़ा पांच प्रतिशत कम किया गया है।
बीएसई का सेंसेक्स सत्र की शुरुआत में कल के 17,650.57 अंक की तुलना में करीब 150 अंक ऊपर 17,799.56 अंक पर मजबूत खुला और इसके बाद इसमें बहुत उठापटक नहीं देखी गई। सेंसेक्स ऊंचे में 17,860.10 अंक और नीचे में 17,678.74 अंक तक गिरने के बाद समाप्ति पर कुल 155.62 अंक अर्थात 0.88 प्रतिशत की बढ़त से 17,806.19 अंक पर बंद हुआ।
निफ्टी कल के 5,200.70 अंक की तुलना में 5,200.80 अंक पर मामूली ऊपर और यह इसका निचला स्तर भी रहा। ऊंचे में 5,181.20 अंक तक चढ़ने के बाद समाप्ति पर कुल 1.33 प्रतिशत अर्थात 69.35 अंक की बढ़त से 5,270.05 अंक पर बंद हुआ।
भारतीय सूचना कम्पनियों के एडीआर में गत दिवस आई बढ़त का असर यहां भी इस क्षेत्र के शेयरों पर देखने को मिला।
मिडकैप और स्मॉलकैप के सूचकांकों में क्रमशः 96.45 तथा 122.21 अंक की बढ़त रही। इंजीनियरिंग कम्पनियों का सूचकांक 324.09 अंक, धातु 270.85 अंक, तेल व गैस 157.38 तथा अचल सम्पत्ति वर्ग का सूचकांक 247.18 अंक ऊपर रहा।
बीएसई में मध्यम और लघु कम्पनियों को मिले समर्थन से रुख सकारात्मक रहा। सत्र में कुल 2,785 कम्पनियों के शेयरों में कामकाज हुआ। इसमें से 1,652 अर्थात 59.32 प्रतिशत कम्पनियों के शेयर लाभ में थे जबकि 1,074 अर्थात 38.56 में नुकसान और 59 में स्थिरता रही। सेंसेक्स की तीस कम्पनियों 19 फायदे और 11 घाटे में थीं।
सेंसेक्स में सीमेंट वर्ग की अग्रणी ग्रासिम इंडस्ट्रीज का शेयर सबसे अधिक 5.06 प्रतिशत लाभ में रहा। इसमें 3,042.70 रुपए पर 146.65 रुपए की भारी बढ़त देखने को मिली। रिलायंस एनर्जी का शेयर कम्पनी के पुनर्खरीद के लिए पांच को निदेशक मंडल की बैठक होने की खबरों से 4.59 प्रतिशत अर्थात 74.55 रुपए चढ़कर 1,697.25 रुपए पर बंद हुआ।
सीमेंट वर्ग की दूसरी बड़ी एसीसी के शेयर में 830.90 रुपए पर 1.53 प्रतिशत और अम्बुजा सीमेंट में 123.55 रुपए पर 0.65 प्रतिशत का फायदा हुआ। सूचकांक में सर्वाधिक भारांक वाला रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 0.94 प्रतिशत अर्थात 24.05 रुपए बढ़कर 2,575.75 रुपए पर पहुंच गया। गुजरात से ऑर्डर मिलने के समाचारों से भेल के शेयर में 2,180.55 रुपए पर 95.45 रुपए की तेजी थी।
एचडीएफसी बैंक, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, मारुति सुजुकी, ओएनजीसी, विप्रो, एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, रिलायंस कम्युनिकेशंस, हिंडाल्को, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा और टाटा स्टील के शेयर भी चढ़े।
घाटे वाले शेयरों में भारती एयरटेल में सर्वाधिक 1.38 प्रतिशत अर्थात पौने बारह रुपए का नुकसान हुआ। इसका शेयर 838.80 रुपए का रह गया। एचडीएफसी, टाटा मोटर्स, एसबीआई, आईटीसी लिमिटेड, बजाज ऑटो, सिप्ला लिमिटेड, टीसीएस, रैनबैक्सी लैब, डीएलएफ और सत्यम कम्प्यूटर में भी घाटा रहा।
No comments:
Post a Comment