लंदन: रिलायंस कम्युनिकेशन फ्रांस के आईटी सर्विस समुह केपजेमिनी का अधिग्रहण कर सकता है। टाइम्स के ऑनलाइन एडिशन में यह बात कही गई है। हालांकि रिलायंस कम्युनिकेशन के प्रवक्ता ने इस बारे में कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।
रिपोर्ट के अनुसार अभी दोनों कंपनियों के बीच में चर्चा प्रारंभिक दौर में हैं। सूत्रों के हवाले से जारी खबर में कहा गया है कि रिलायंस कम्युनिकेशन और केपजेमीनी के बीच हाल के ही महीनो में बातचीत हुई थी। लेकिन यह कीमतों पर सहमति न बनने पर यह चर्चा बेनतीजा रही।
No comments:
Post a Comment