Wednesday 13 February, 2008

बेरुखी कायम, एक और आईपीओ वापस

मुंबई: आईपीओ मार्केट में अनिश्चितता कायम है। एसवीईसी कंस्ट्रक्शंस ने भी खराब रेस्पॉन्स मिलने पर अपना आईपीओ वापस ले लिया है। आईपीओ के ऑफर की अवधि बुधवार को खत्म होनी थी। इस साल वोकहार्ट हॉस्पिटल्स और एम्मार के बाद एसवीईसी आईपीओ वापस लेने वाली तीसरी कंपनी हो गई है।

ऑफर के सातवें दिन एसवीईसी कंस्ट्रक्शंस का सब्सक्रिप्शन 25 फीसदी ही पहुंच सका था। 40 लाख शेयरों के लिए 9,81,820 आवेदन ही आए। इससे पहले कंपनी ने आईपीओ की अवधि का विस्तार करते हुए प्राइस बैंड में भी कमी की थी। इस बीच आईटी कंसल्टिंग और सर्विसेज फर्म जीएसएस अमेरिका इन्फोटेक को ऑफर के दूसरे दिन सात फीसदी सब्सक्राइब हो सके। इस घटनाक्रम के बावजूद सरकारी तेल कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड ने कहा है कि हमारा आईपीओ मार्च के बाद आएगा।

मार्केट में जे. कुमार इन्फ्राप्रोजेक्ट्स के शेयर पहले दिन निवेशकों को आकर्षित नहीं कर पाए। इसके 110 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस में छह फीसदी की गिरावट आ गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में शुरुआत 100 रुपये से हुई और 84 रुपये के निचले स्तर को छूते हुए दिन बीतने पर कीमत 102.70 रुपये पर आ गई।

No comments: