Tuesday, 26 February 2008

रिलायंस एनर्जी की शेयर पुर्नखरीद योजना

नई दिल्ली। अनिल धीरुभाई अम्बानी समूह की रिलायंस एनर्जी लिमिटेड की अपने शेयरों की पुर्नखरीद की योजना है।

कम्पनी ने मुम्बई शेयर बाजार (बीएसई) को इस संबंध में भेजी सूचना में कहा है कि शेयर पुर्नखरीद के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए निदेशक मंडल की बैठक पांच मार्च को बुलाई गई है।

No comments: