Friday 22 February, 2008

आईटी कम्पनियां बेहतर प्रदर्शन करेंगी

नोत्ज स्टकी के साझेदार, अनिल सिंघवी का मानना है कि आईटी क्षेत्र के शेयर अगले एक-दो वर्ष में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

आईटी स्टॉक काफी रक्षात्मक शेयर हैं। इन कम्पनियों के पास वो क्षमता है, जो इस बुरे दौर से गुजर जाने के लिए होनी चाहिए। सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कम्पनियां अगले एक-दो साल में बाजार से बेहतर प्रदर्शन करेंगी। हम इसे दिन-प्रतिदिन के हिसाब से नहीं देखते लेकिन हम मानते हैं कि बड़ी आईटी कम्पनियां अपने कारोबार को वापस पटरी पर लाने में छोटी कम्पनियों के मुकाबले कहीं ज्यादा सक्षम हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं रुपए-डॉलर की स्थिति को लेकर ज्यादा निराशावादी नहीं हूं। मुझे लगता है कि विनिमय दर 39 से 40 रुपए के बीच डोलती रहेगी और इस कीमत पर कम्पनियों के पास 25 फीसदी ईबीआईटीडीए मार्जिन रहना चाहिए। इसलिए इन्हें अगले एक-दो वर्षों में बाजार से बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए।

No comments: