मुंबईः बीएसई का सूचकांक सेंसेक्स गिरावट के दौर से उबरने में सफल रहा। बुधवार को यह 341.13 अंक ऊपर चढ़कर 16949.14 पर बंद हुआ। पिछले पांच सेशन में सेंसेक्स करीब 2055 अंक लुढ़क गया था। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 91.20 अंक की छलांग लगाकर 4929.45 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स दिन में एक समय 17141.06 तक जा पहुंचा था। इसका निम्नतम स्तर 16725.67 रहा। इसी तरह निफ्टी की दिनभर में अधिकतम ऊंचाई 4986.55 अंकों की थी। जबकि निम्नतम स्तर 4836.44 रहा। मार्केट को मेटल के शेयरों से बड़ा सहारा मिला। बैंक इंडेक्स, कैपिटल गुड्स इंडेक्स, तेल और गैस इंडेक्स, पीएसयू इंडेक्स भी ऊपर चढ़े। मुनाफे वाले शेयरों में एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, भेल और आईटीसी रहे। जबकि सिप्ला और रिलायंस कम्यूनिकेशन को नुकसान हुआ।
उधर, रिलायंस पावर में गिरावट लगातार तीसरे दिन भी जारी रही। 450 रुपये के ऑफर प्राइस के मुकाबले बुधवार को हर शेयर पर करीब 100 रुपये का नुकसान हुआ। एनएसई पर शेयरों की कीमत 350.15 रुपये पर बंद हुई। पिछले सेशन के मुकाबले यह नुकसान 1.21 फीसदी या 4.30 रुपये प्रति शेयर का था। सोमवार को पहले दिन इसके शेयर ऑफर प्राइस के मुकाबले 17 फीसदी गिरे थे।
No comments:
Post a Comment