Thursday, 28 February 2008

एशियाई बाज़ार के ख़राब संकेत

एशियाई बाजार आज खराब संकेत दे रहे हैं। हांगकांग का हैंगसेंग 0.95 फीसदी नीचे है। जापान के निक्केई में 1.48 फीसदी की चोट है। सिंगापूर के स्ट्रेट टाइम्स पर भी 0.95 फीसदी की मार पड़ रही है। हालांकि दक्षिण कोरिया का सियोल कम्पोजिट बिना घटबढ़ का कारोबार कर रहा है।

No comments: