Wednesday, 20 February 2008

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 194 पॉइंट्स गिरा

मुम्बई : बॉम्बे शेयर बाजार(बीएसई) का सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार में 194 पॉइंट्स गिरकर 17881.75 पर पहुंच गया। 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुरुआती पांच मिनट के कारोबार में 193.91 पॉइंट्स गिरकर 17881.75 पॉइंट्स पर पहुंच गया।

इसी तरह नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 66.75 पॉइंट्स गिरकर 5214.05 पॉइंट्स पर पहुंच गया।

No comments: