नई दिल्ली। गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष आदि गोदरेज ने कहा है कि समूह की अचल सम्पत्ति कारोबार की कम्पनी गोदरेज प्रॉपर्टीज कुछ दिनों में सार्वजनिक प्रारम्भिक निर्गम (आईपीओ) के लिए प्रारुप शेयर बाजारों की नियामक संस्था भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास जमा कराएगी।
गोदरेज ने आज यहां एक टेलीविजन चैनल के साथ बातचीत में कहा कि कम्पनी का करीब दस प्रतिशत हिस्सा आईपीओ के जरिए बेचा जाएगा और इसके लिए कुछ ही दिनों में सेबी के पास आवेदन कर दिया जाएगा।
गोदरेज प्रॉपर्टीज वर्तमान में मुम्बई, पुणे, कोलकाता, बेंगलूरु और हैदराबाद में करीब दो करोड़ वर्गफुट के विकास में लगी हुई है।
No comments:
Post a Comment