Saturday 16 February, 2008

उठापटक के बीच बाजार अच्छी बढ़त पर बंद

देश के शेयर बाजारों में उठापटक के बीच बैंकेक्स, धातु, तेल व गैस और अचल सम्पत्ति कम्पनियों को मिले समर्थन से लगातार दूसरे दिन अच्छी तेजी दर्ज की गई। मुम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 349 अंक तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 101 अंक ऊपर बंद हुआ।

सत्र की शुरुआत में शेयर बाजारों में गिरावट का रुख था, किंतु कारोबार बढ़ने के साथ-साथ इसमें सुधार के साथ तीव्र उठापटक भी दिखी। विश्व के शेयर बाजारों से बहुत उत्साहवर्धक समाचार नहीं रहे। अमेरिका में फेडरल रिजर्व के प्रमुख बेन बर्नांके के बयान के बाद कल शेयर बाजारों में गिरावट का रुख था। एशिया के शेयर बाजारों में भी बहुत अधिक तेजी नहीं थी।

सेंसेक्स सत्र के प्रारम्भ में कल के 17,766.63 अंक की तुलना में 17,541.17 अंक पर नीचा खुला और ऊपर में 18,142.92 अंक तथा नीचे में 17,445.05 अंक गिरने के बाद 348.62 अंक अर्थात 1.96 प्रतिशत की बढ़त से 18,115.25 अंक पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 100.90 अंक अर्थात 1.94 प्रतिशत बढ़कर 5302.90 अंक पर पहुंच गया।

सत्र के दौरान बीएसई में कुल 2,793 कम्पनियों के शेयरों में कामकाज हुआ। इसमें 70.71 प्रतिशत अर्थात 1975 कम्पनियों के शेयर ऊपर रहे, जबकि 770 अर्थात 27.57 प्रतिशत में घाटा रहा। मात्र 48 कम्पनियों के शेयरों में स्थिरता थी।

शेयर बाजार अच्छी बढ़त पर बंद

बीएसई में सेंसेक्स के साथ ही मिडकैप और स्मॉलकैप ने अच्छी छलांग लगाई। इनमें क्रमशः 139.36 अंक तथा 213.37 अंक की बढ़त रही। अन्य सूचकांकों में बैंकेक्स 270.33 अंक, धातु 545.27 अंक, तेल व गैस 336.73 अंक तथा अचल सम्पत्ति में 353.72 अंक का सुधार था।

सेंसेक्स की तीस कम्पनियों में 25 फायदे और पांच नुकसान में रहीं।

फायदे वाली श्रेणी में सेंसेक्स से जुडी 30 कम्पनियों में सर्वाधिक बढ़त हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयर में 8.70 प्रतिशत रही। कम्पनी का शेयर 178 रुपए पर सवा चौदह रुपए ऊपर रहा। इस्पात वर्ग की निजी क्षेत्र की अग्रणी टाटा स्टील के शेयर में 819.05 रुपए पर 5.20 प्रतिशत अर्थात 40.45 रुपए की बढ़त रही।

मुद्रास्फीति में मामूली गिरावट

बजाज ऑटो, एसबीआई, रैनबैक्सी लैब, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, एचडीएफसी, सिप्ला, इन्फोसिस टेक्नोलॉजिस, डीएलएफ, एनटीपीसी, विप्रो, भारती एयरटेल और भेल के शेयर सेंसेक्स के फायदे वाले शेयरों में थे।

नुकसान वाली श्रेणी के शेयरों में मारुति सुजुकी में 1.74 प्रतिशत अर्थात 14.45 रुपए का नुकसान हुआ। इसका शेयर 816 रुपए पर बंद हुआ। सीमेंट वर्ग की अग्रणी ग्रासिम इंडस्ट्रीज का शेयर 1.13 प्रतिशत अर्थात 32.05 रुपए के नुकसान से 2,814.20 रुपए का रह गया। टीसीएस लिमिटेड, अम्बुजा सीमेंट और सत्यम कम्प्यूटर सेंसेक्स के अन्य घाटे वाले शेयर थे।

No comments: