विदेशी बाजारों से मिल रहे अच्छे संकेतों की मदद लेते हुए भारतीय बाजारों ने अच्छी शुरुआत की। उर्जा, दूरसंचार और पूंजीगत वस्तु क्षेत्रों में अच्छी खरीदारी देखी गई।
सुबह 9 बजकर 56 मिनट पर मुम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 166 अंक की बढ़त के साथ 17,515 के स्तर पर खुला। और राष्ट्रीय शेयर बाजार (एनएसई) का निफ्टी 40 अंक की बढ़त के साथ 5,150 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार में बढ़ने वाले शेयरों में रिलायंस पेट्रोलियम, रिलायंस एनर्जी, रिलायंस पावर, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, हिंडाल्को, एमएंडएम, एलएंडटी, एचसीएल टेक, गेल, एबीबी, रिलायंस कम्यूनिकेशन और मारुति शामिल थे।
No comments:
Post a Comment