Saturday, 16 February 2008

यूनिटेक का शेयर गिरावट पर खरीदें

मॉडर्न शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के नेपोलियन पिल्लई का मानना है कि यूनिटेक का शेयर गिरावट पर खरीदा जा सकता है।

“अचल सम्पत्ति क्षेत्र के सभी शेयर भारी रुप से गिरे थे। यूनिटेक ने भी नीचे आकर अपने बेहद मजबूत समर्थन स्तर 306 रुपए को टेस्ट किया और यही इस बड़ी चढ़ाई का भी कारण है। लेकिन 395-400 रुपए के स्तर पर इसे फिर समस्या हो सकती है, केवल इसके बाद ही यह 452 के स्तर तक जा सकता है। इसके 360 से 340 रुपए तक गिरने पर इसे खरीदना सबसे अच्छा रहेगा।”

No comments: