Thursday, 14 February 2008

शेयर बाजारों की बेहद मजबूत शुरुआत

विदेशी बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के कारण आज भारतीय शेयर बाजार भी मजबूत बढ़त पर खुले हैं। शुरुआती कारोबार में बैंकिंग, तेल व गैस, ऊर्जा, पीएसयू और अचल सम्पत्ति क्षेत्र में चार फीसदी से ज्यादा की तेजी है। बीएसई पर सभी क्षेत्रीय सूचकांक बढ़त पर खुले हैं और प्रत्येक में कम से कम दो फीसदी की तेजी है।

सुबह 9:56 बजे

मुम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स सूचकांक 17,586.05 के स्तर पर 636.91 अंक ऊपर और राष्ट्रीय शेयर बाजार का निफ्टी 5113.80 के स्तर पर 184.35 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है।

एशियाई बाजार

एशियाई बाजार आज एक अच्छी तेजी दिखा रहे हैं। हांगकांग का हैंगसेंग 3.05 फीसदी ऊपर है। सिंगापूर का स्ट्रेट टाइम्स 2.91 फीसदी ऊपर है। जापान के निक्केई में 2.79 फीसदी और दक्षिण कोरिया के सियोल कम्पोजिट में 2.55 फीसदी की तेजी है। ताइवान का ताइवान व्हेटेड भी 2.93 फीसदी ऊपर है।

अमेरिकी बाजार

अमेरिकी बाजारों में कल भी तेजी जारी रही। कल डाओ जोंस 178.83 अंक चढ़कर 12,552.24 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एसएंडपी500 सूचकांक में 18.35 अंक की तेजी रही और यह 1,367.21 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डेक कमोपोजिट 53.89 अंक बढ़ा और 2,373.93 के स्तर पर रुका।

No comments: