Monday, 25 February 2008

शेयर बाजार में गिरावट आई

आज सुबह बढ़त पर खुले शेयर बाजार अब हल्की गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं।

इस समय बैंकिंग, टिकाऊ उपभोक्ता और धातु क्षेत्रों में ज्यादा बिकवाली देखी जा रही है। टिकाऊ उपभोक्ता क्षेत्र दो फीसदी से ज्यादा और बैंकिंग व धातु क्षेत्र एक फीसदी से ज्यादा की गिरा है। ऑटो, पूंजीगत वस्तु, ऊर्जा, पीएसयू और अचल सम्पत्ति में भी हल्की गिरावट है। हालांकि आईटी, फार्मा, तकनीकी और तेल व गैस क्षेत्र हल्की बढ़त पर हैं।

सेंसेक्स पर बढ़ने वाले शेयरों में मारुति सुजुकी, रैनबैक्सी, विप्रो, सत्यम कम्प्यूटर्स, इंफोसिस, एसीसी, ओएनजीसी, रिलायंस, सिप्ला और आईटीसी के शेयर हैं जबकि बजाज ऑटो, एचडीएफसी बैंक, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, एसबीआई, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, हिंडाल्को, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल और एचडीएफसी के शेयर सबसे ज्यादा गिरावट पर हैं।

दोपहर 12:31 बजे

मुम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स सूचकांक 17,314.20 के स्तर पर 34.87 अंक नीचे और राष्ट्रीय शेयर बाजार का निफ्टी 5,100.50 के स्तर पर 10.25 अंक नीचे कारोबार कर रहा है।

No comments: