Friday, 8 February 2008

बीएसई में 22 कंपनियों के शेयरों की ट्रेडिंग सस्पेंड होने के आसार

मुंबई: बीएसई ने कहा है कि लिस्टिंग अग्रीमेंट का पालन करने में नाकाम रहने के कारण 22 कंपनियों के शेयरों की ट्रेडिंग सस्पेंड करेगा। बीएसई यानी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के लिस्टिंग अग्रीमेंट के मुताबिक इसका पालन न करने वाली कंपनियों के शेयरों की ट्रेडिंग सस्पेंड की जा सकती है। ऐसी कंपनियों में के. सी. बोकाड़िया फिल्म लिमिटेड शामिल है।

बीएसई ने कहा है कि अगर 28 फरवरी तक ये कंपनियां लिस्टिंग अग्रीमेंट का पालन नहीं करती हैं तो इनके शेयरों का कारोबार एक्सचेंज में अगले 5 दिन यानी 14 मार्च तक नहीं हो पाएगा। अगर इसके बावजूद कंपनियां लिस्टिंग अग्रीमेंट को पूरा करने में नाकाम रहती हैं तो अगले 30 दिन तक इनके शेयरों का कारोबार एक्सचेंज में नहीं पाएगा।

No comments: