मुंबई. एशिया भर से सकारात्मक रुख के चलते मंगलवार को शेयर बाजार में बढ़त देखी गई। तेल व गैस क्षेत्र में खासा उछाल देखा गया और ओएनजीसी, रिलायंस के साथ ही आईसीआईसीआई बैंक और हिंडाल्को भी अच्छा प्रदर्शन करते दिखाई दिए।
सुबह 10.02 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 227 अंक की बढ़त पर 18275 के आंकड़े पर था और शेयर बाजार का राष्ट्रीय सूचकांक निफ्टी 69 अंक कमाकर 5345 के आंकड़े पर।
इसके अलावा आज रुपए के भाव में कुछ गिरावट देखी गई और सोमवार को 39.76 प्रति डॉलर के मुकाबले यह 39.80 प्रति डॉलर पर देखा गया। साथ ही, एशिया के लगभग सभी बाजार बढ़त पर रहे।
No comments:
Post a Comment