कल अमेरिकी बाजारों ने खराब आर्थिक आंकड़ों के बावजूद एक अच्छी तेजी दिखाई। कल डाओ जोंस 114.70 अंक चढ़कर 12,684.92 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी500 सूचकांक 9.49 अंक बढ़ा और 1,381.29 के स्तर पर बंद हुआ जबकि नैस्डेक में 17.51 अंकों की तेजी रही और यह 2,344.99 अंक पर बंद हुआ।
No comments:
Post a Comment