Wednesday 20 February, 2008

शेयरों का अंकित मूल्य होगा एक रुपया?

तमाम सूचीबद्ध कम्पनियों के शेयर का अंकित मूल्य 1 रुपए हो सकता है। सेबी से इस बारे में जल्दी ही कोई फैसला आ सकता है।

कल प्राइमरी मार्केट की सलाहकार समिति की बैठक हुई जिसमें यह तय हुआ कि सेबी बोर्ड के पास जो सिफारिश भेजी जाए उसमें सभी सूचीबद्ध कम्पनियों का अंकित मूल्य 1 रुपए किए जाने का प्रस्ताव हो।

इसके पीछे दो दलील दी गई है। पहला यह कि इससे बाजार को समझने में आसानी होगी और दूसरा यह कि ईपीएस या पीई का मामला हो या शेयर से जुड़ा कोई भी मामला हो उसके बारे में एक तुलनात्मक अध्ययन करने में भी आसानी होगी, अगर समान रुप से सभी शेयरों का अंकित मूल्य 1 रुपए होता है।

इसी को ध्यान में रखते हुए प्राइमरी मार्केट सलाहकार समिति ने यह सिफारिश तैयार की है और इसे सेबी बोर्ड के पास भेजा है।

उम्मीद है कि अगले दो से तीन हफ्ते में सेबी बोर्ड की बैठक होगी उसमें अंतिम फैसला लिया जा सकता है। चूंकि ऐसे किसी भी मामले में बदलाव के लिए सेबी के नियमों में बदलाव की जरुरत होगी। यही वजह है कि यह मामला सेबी बोर्ड के पास गया है। सेबी के नए अध्यक्ष सी.बी. भावे के लिए यह पहला अहम फैसला होगा।

No comments: