Friday, 8 February 2008

वोकहार्ट ने अपना इश्यू वापस लिया

वोकहार्ट हॉस्पिटल्स ने अपना आईपीओ वापस ले लिया है। बाजार में चल रहे उठापटक की वजह से कम्पनी के आईपीओ को खरीदार नहीं मिल पा रहे हैं।

ठंडा पड़ा आईपीओ बाजार

नियम के मुताबिक जब तक कोई इश्यू 90 फीसदी तक नहीं बिक जाता उसकी लिस्टिंग नहीं की जा सकती। आज आखिरी दिन तक यह इश्यू 18 फीसदी ही सब्सक्राइब हो पाया।

कम्पनी आगे जाकर बाजार की स्थिति सुधरने के बाद फिर से अपना इश्यू वापस ला सकती है।

No comments: