Thursday, 21 February 2008

सेंसेक्स में उतार-चढ़ाव

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को सुधार का रुख देखने को मिला। बीएसई शुरुआती पांच मिनट के कारोबार में 294.06 अंक चढ़कर 17,911.66 पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी 89.9 बढ़कर 5,241.35 पर पहुंच गया।

बाद में कारोबार में के दौरान सेंसेक्स में फिर गिरावट का दौर शुरू हो गया। बीएसई 11.30 तक 210.27 अंक की गिरावट के साथ 17,827.87 पर पहुंच गया। वहीं, मिडकैप व स्मालकैप में सुधार देखने को मिला जो क्रमश: 120.18 व 129.31 अंक की बढ़त के साथ 7,709.57 व 9,760.57 पर पहुंच गया।

No comments: