Monday, 18 February 2008

शेयर बाजार में घटबढ़ जारी

सुबह बढ़त पर खुले देश के शेयर बाजारों में बिकवाली का दबाव आने से उतार-चढ़ाव का सिलसिला शुरू हो गया है। लेकिन फिलहाल यहां खरीदारी की स्थिति बेहतर हुई है। मिडकैप व स्मॉलकैप सुबह से बेहतर कारोबार कर रहे हैं और अब निफ्टी व सेंसेक्स की हालत सुधरी है। इस समय सेंसेक्स 12 और निफ्टी 18 अंक नीचे है।

कल रिलायंस पावर की अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने की घोषणा का अच्छा असर दिखा है और इसका शेयर 10 फीसदी की तेजी के साथ 410 रुपए के स्तर पर खुला है, साथ ही ऊर्जा क्षेत्र के शेयरों में अच्छी तेजी दिखी है।

फिलहाल बीएसई पर अचल सम्पत्ति क्षेत्र में एक फीसदी की गिरावट है और बैंकिंग व टिकाऊ उपभोक्ता क्षेत्र में एक फीसदी से ज्यादा की खरीद है बाकी शेयर क्षेत्र में मामूली घटबढ़ है।

सेंसेक्स में शामिल तीस शेयरों में से आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस एनर्जी, टाटा मोटर्स, रिलायंस कम्युनिकेशन, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, एनटीपीसी, रैनबैक्सी, बजाज ऑटो, एसीसी और एलएंडटी के शेयर बढ़त पर हैं।

गिरने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स, भेल, विप्रो, आईटीसी, टीसीएस, डीएलएफ, भारती एयरटेल, सत्यम कम्प्यूटर्स और एचडीफसी के शेयर सबसे आगे हैं।

सुबह 11:42 बजे

मुम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स सूचकांक 18,102.40 के स्तर पर 12.85 अंक नीचे और राष्ट्रीय शेयर बाजार का निफ्टी 5,284.10 के स्तर पर 18.80 अंक नीचे कारोबार कर रहा है।

सुबह 10:10 बजे

मुम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स सूचकांक 18,078.76 के स्तर पर 36.49 अंक नीचे और राष्ट्रीय शेयर बाजार का निफ्टी 5,287.95 के स्तर पर 14.95 अंक नीचे कारोबार कर रहा है।

फिलहाल बीएसई पर अचल सम्पत्ति क्षेत्र में एक फीसदी की गिरावट और टिकाऊ उपभोक्ता क्षेत्र में दो फीसदी से ज्यादा की खरीद है बाकी शेयर क्षेत्र में मामूली घटबढ़ है।

सेंसेक्स में शामिल तीस शेयरों में से बजाज ऑटो, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, एनटीपीसी, रिलायंस एनर्जी, रिलायंस कम्युनिकेशन, एलएंडटी, एसीसी, मारुति सुजुकी, हिंडाल्को और सिप्ला के शेयर बढ़त पर हैं।

गिरने वाले शेयरों में ओएनजीसी, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, भेल, इंफोसिस, आईटीसी, सत्यम कम्प्यूटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो और डीएलएफ के शेयर सबसे आगे हैं।

सुबह 9:56 बजे

मुम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स सूचकांक 18,245.68 के स्तर पर 1क़30.43 अंक ऊपर और राष्ट्रीय शेयर बाजार का निफ्टी 5332.75 के स्तर पर 29.05 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है।

अमेरिकी बाजार

शुक्रवार को डाओ जोंस 28 अंक गिरकर 12,348 के स्तर पर बंद हुआ जबकि नैस्डेक 10 अंक गिरकर 2,321 के स्तर पर बंद हुआ और एसएंडपी500 एक अंक चढ़कर 1,350 के स्तर पर बंद हुआ।

No comments: