डाइमेंशंस कंसल्टिंग के अजय श्रीवास्तव की राय है कि पुंज लायड, जीएमआर इंफ्रा, जेपी एसोसिएट्स के शेयर सम्भालने चाहिए।
धातु क्षेत्र के शेयर खरीदें
श्रीवास्तव ने ‘सीएनबीसी-टीवी18’ से कहा, “अगर आपने पुंज लॉयड, जीएमआर, जेपी एसोसिएट्स में पहले से निवेश कर रखा है तो इन्हें सम्भालकर रखिए। इन्हें बेचिए मत। अभी कुछ भी हो रहा हो लेकिन लम्बी अवधि में इन शेयरों में काफी मूल्यांकन होने वाला है। अगर आपने पहले से शेयर खरीदकर नहीं रखे हैं, तो खरीदना शुरू कर दीजिए, इससे अच्छा समय नहीं मिलेगा। इन सभी शेयरों में लम्बी अवधि के हिसाब से टिकने की ताकत दिखाई देती है। शेयरों की कीमतें काफी ऊपर जाने के बाद काफी करेक्शन इनमें हो चुका है।”
No comments:
Post a Comment