Wednesday 27 February, 2008

रेल बजट से कैपिटल गुड्स, आईटी, स्टील शेयर उछले

मुंबई: रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव की घोषणाओं का असर शेयर बाजार में मंगलवार को तत्काल ही दिखाई देने लगा। उनका भाषण खत्म भी नहीं हुआ था कि कैपिटल गुड्स, सॉफ्टवेयर, स्टील और रेल उपकरण निर्माता कंपनियों के शेयरों में जबर्दस्त उछाल नजर आने लगे।

दिनभर के कारोबार में 182 अंक के दायरे में घूमने के बाद यह सत्र की समाप्ति पर 155.62 अंक की बढ़त लेकर 17806.19 पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजारों के सकारात्मक संकेतों और रेल बजट की घोषणा से बाजार की धारणा में सुधार देखा गया। सुबह के कारोबार में 149 अंक मजबूत खुला सेंसेक्स अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मजबूती के संकेतों और रेल बजट की घोषणा से दिनभर सकारात्मक जोन में बना रहा। बीएसई में कुल कामकाज वाले 2785 शेयरों में से 59.32 फीसदी शेयर मुनाफे के साथ बंद हुए।

कहां निकली खरीदी:सेंसेक्स से जुड़े क्षेत्रवार सूचकांकों में कैपिटल गुड्स 2.05 फीसदी, आईटी 1.76 फीसदी और मेटल सूचकांक 1.64 फीसदी उछाल के साथ बंद हुए। पावर इंडेक्स 2.65 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 2.53 फीसदी की बढ़ रही।

रेल उपकरण निर्माता कंपनियों में तेजी:
- हिंद रेक्टिफायर का शेयर 16.45 फीसदी उछलकर 178 रुपए की ऊंचाई पर पहुंच गया और सत्र की समाप्ति पर 11.29 फीसदी की बढ़त दर्ज करता हुआ 170.10 रुपए पर बंद हुआ।
- सिम्प्लेक्स कास्टिंग का शेयर 16.28 फीसदी उछलकर 102 रुपए की ऊंचाई पर पहुंच गया और सत्र की समाप्ति पर अपनी बढ़त को कायम नहीं रख पाया और सत्र की समाप्ति पर 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 87.70 रुपए पर बंद हुआ।
- भेल के शेयर 5.41 फीसदी उछलकर 2,398 रुपए की ऊंचाई पर पहुंच गए और सत्र की समाप्ति पर 4.58 फीसदी उछाल के साथ 2,180.55 रुपए पर बंद हुए।
- मुंद्रा पोर्ट एंड एसईजेड लि. का शेयर 5.27 फीसदी उछलकर 745 रुपए की ऊंचाई पर पहुंच गया और सत्र की समाप्ति पर 3.94 फीसदी उछाल के साथ 735 रुपए पर बंद हुआ।
- केर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स 4.98 फीसदी उछाल के साथ 219.35 रुपए की ऊंचाई पर बंद हुए। पिछले एक सप्ताह में यह शेयर 11 फीसदी मजबूत हुआ है।- स्टोन इंडिया के शेयर कारोबार के दौरान 4.97 फीसदी उछलकर 132.85 रुपए की ऊंचाई पर पहुंच गए और सत्र की समाप्ति पर 3.67 फीसदी के मुनाफे के साथ 131.20 रुपए पर बंद हुए।

No comments: