Thursday, 28 February 2008

एमसीएक्स की विदेशी अधिग्रहणों की योजना

‘मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एमसीएक्स) ने कहा है कि वह देशी और विदेशी कम्पनियों में भी रणनीतिक हिस्सेदारी खरीद सकता है।

एमसीएक्स ने अपने प्रस्तावित प्राथमिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष दायर मसौदे में कहा है कि आईपीओ से मिली राशि में से 25 करोड़ रुपए देश में या बाहर की कम्पनियों की रणनीतिक हिस्सेदारी खरीद के लिए होंगे। वित्तीय वर्ष 2010 के समाप्ति से पहले रणनीतिक हिस्सेदारी के सौदे हो जाएंगे।

कम्पनी ने कहा है कि आईपीओ से मिली राशि में से एक अरब रुपए से एक ‘क्लीयरिंग कॉर्पोरेशन’ की स्थापना की जाएगी। इसकी स्थापना भी वर्ष 2008-09 की समाप्ति से पहले हो जाएगी। विवरण पत्रिका के मुताबिक देश में कमोडिटी वायदा बाजार की नियामक संस्था फॉरवर्ड मार्केट कमीशन ने इसे क्लीयरिंग कॉर्पोरेशन की स्थापना की अनुमति दी है।

उल्लेखनीय है न्यूयॉर्क शेयर बाजार की प्रवर्तक कम्पनी एनवाईएसई यूरोनेक्स्ट ने एमसीएक्स के पांच प्रतिशत शेयर खरीदने पर सहमति व्यक्त की है। यह सौदा 5.5 करोड़ डॉलर में हुआ है।

No comments: