आज देश के शेयर बाजारों ने एक गिरावट भरी शुरुआत दिखाई है। शुरुआती कारोबार में बीएसई के सभी क्षेत्रीय सूचकांकों में गिरावट है। ऊर्जा, पीएसयू, अचल सम्पत्ति क्षेत्र के शेयर दो फीसदी से ज्यादा नीचे हैं।
सुबह 9:56 बजे
मुम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स सूचकांक 17,297.88 के स्तर पर 167.01 अंक नीचे और राष्ट्रीय शेयर बाजार का निफ्टी 5078.00 के स्तर पर 42.35 अंक नीचे कारोबार कर रहा है।
अमेरिकी बाजार
अमेरिकी बाजारों में शुक्रवार को उतार-चढ़ाव के बीच मिला-जुला कारोबार हुआ। 15 जनवरी के बाद पहली बार साप्ताहिक गिरावट आई है। कल डाओ जोंस आधा फीसदी गिरकर बंद हुआ जबकि नैस्डेक में आधा फीसदी की बढ़त रही। वहीं एसएंडपी500 में मामूली गिरावट रही।
No comments:
Post a Comment