नई दिल्ली। मोजर बेयर ने अगले दो वर्षों में सूक्ष्म फिल्म फोटोवोल्टेक (पीवी) की निर्माण क्षमता मौजूदा 40 मेगावाट से बढ़ाकर 600 मेगावाट करने की डेढ़ अरब डॉलर की योजना बनाई है।
इस विस्तार योजना के तहत मोजर बेयर की अनुषंगी इकाई पी.पी. टेक्नोलोजिज इंडिया ने एक अमेरिकी कम्पनी के साथ एक समझौता किया है। इस विस्तार योजना के बाद कम्पनी सूक्ष्म फिल्म पीवी बनाने वाली विश्व की अग्रणी कम्पनियों में शुमार हो जाएगी।
मोजर बेयर 400 रुपए के लक्ष्य पर
प्रस्तावित विस्तार मोजर बेयर की ग्रेटर नोएडा तथा चेन्नई स्थित उत्पादन संयंत्रों में किया जाएगा। इस विस्तार क्षमता पर डेढ़ अरब डॉलर का खर्च आएगा जिसे ऋण और इक्विटी के जरिए जुटाया जाएगा।
गौरतलब है कि सूक्ष्म फिल्म सौर मॉडयूल्स ऊर्जा फार्मों, ग्रामीण क्षेत्रों तथा फोटोवोल्टेक बाजारों के लिए उपयोगी साबित हो रहे हैं। अगले दो वर्षो में विश्व स्तर पर सूक्ष्म फिल्म पीवी के बाजार में पांच अरब डॉलर का और इजाफा होने की सम्भावना है। इस कम्पनी का लक्ष्य विश्व बाजार के 30 फीसदी हिस्से पर कब्जा करना है।
No comments:
Post a Comment