Friday, 29 February 2008

अमेरिकी बाजार लुढ़के

कल अमेरिकी बाजारों में इस हफ्ते की पहली गिरावट देखने को मिली। आर्थिक विकास पर खराब रिपोर्ट आने और बेन बर्नांके की ओर से बैंकों के हालात पर एक बार फिर से चिंता जताने की वजह से बाजार को नुकसान हुआ है।

कल डाओ जोंस 112 अंक गिर गया। वहीं नैस्डेक में करीब एक फीसदी की नरमी रही। जबकि एसएंडपी500 सूचकांक 12 अंक गिर कर बंद हुआ।

No comments: