मुंबई. रविवार का दिन रिलायंस सेंटर, बालार्ड स्ट्रीट पर अक्सर काफी व्यस्त रहता है। अनिल अंबानी ने उनके ही शब्दों में इतिहास की सबसे अभूतपूर्व घटना (यानी रिलायंस पावर के बोनस इश्यू) को कवर करने के लिए पत्रकारों को बुला लिया। अनिल अंबानी और उनके साथियों ने तमाम मसलों पर बेबाकी से राय जाहिर की-
क्या रिलायंस पावर आईपीओ का मूल्य बहुत ज्यादा था?
- आपको उन 50 लाख रिटेल निवेशकों और 500 संस्थागत निवेशकों के प्रति अच्छी राय रखनी चाहिए जिन्होंने 7,50,000 करोड़ रुपए दांव पर लगाए थे। अगर यह महंगा होता तो वे लोग इतना पैसा क्यों लगाते।
सेबी को शिकायत के बारे में
-आप सही सोच रहे हैं। हमने औपचारिक शिकायत की है कि मारीशस के सात फंडों ने भारी बिकवाली की है। अगर इस तरह की बिकवाली से कीमतें गिराई जाती हैं तो सेबी जांच कर सकता है।
बोनस इश्यू पर रिलायंस एनर्जी के शेयरधारकों की प्रतिक्रिया क्या होगी?
-रिलायंस पावर में मेरी व्यक्तिगत हिस्सेदारी 45 फीसदी से घटकर 40 फीसदी हो जाएगी। रिलायंस एनर्जी को मैं खुद 2.6 फीसदी हिस्सेदारी दे रहा हूं। क्या शेयरधारक मेरा तोहफा भी स्वीकार नहीं करेंगे।
आने वाले आईपीओ के बारे में
-रिलायंस इंफ्राटेल का प्रास्पेक्टस दाखिल किया है। सेबी की मंजूरी का इंतजार है। सही वक्त पर हम आईपीओ लांच कर देंगे।
No comments:
Post a Comment