Wednesday 13 February, 2008

शेयर बाजार में कारोबार मजबूत

देश के शेयर बाजारों की तेजी इस समय काफी मजबूत हो गई है। यहां सेंसेक्स व निफ्टी करीब 2.5 फीसदी, क्रमशः 483 और 132 अंक ऊपर कारोबार कर रहे हैं। यहां मिडकैप सूचकांक में भी डेढ़ फीसदी की तेजी है।

इस समय तेल व गैस सूचकांक चार फीसदी से ज्यादा, बैंकिंग, ऊर्जा व अचल सम्पत्ति क्षेत्र तीन फीसदी से ज्यादा, पूंजीगत वस्तु, एफएमसीजी, धातु और पीएसयू क्षेत्र दो फीसदी से ज्यादा की तेजी पर है। कोई भी सूचकांक यहां गिरावट पर नहीं है।

सेंसेक्स में शामिल तीस शेयरों में से रिलाय़ंस, भेल, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, रिलाय़ंस एनर्जी, टाटा स्टील, एसीसी और टाटा मोटर्स के शेयर शेयर बढ़त पर हैं। गिरने वाले शेयरों में केवल सत्यम कम्प्यूटर्स और विप्रो के शेयर शामिल हैं।

सुबह 10:54 बजे

मुम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स सूचकांक 17,091.87 के स्तर पर 483.86 अंक ऊपर और राष्ट्रीय शेयर बाजार का निफ्टी 4970.35 के स्तर पर 132.10 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है।

सुबह 9:57 बजे

मुम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स सूचकांक 16,878.73 के स्तर पर 247.82 अंक ऊपर और राष्ट्रीय शेयर बाजार का निफ्टी 4,908.15 के स्तर पर 51.15 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है।

आज देश के शेयर बाजार अच्छी बढ़त पर खुले हैं और यहां खरीदारी का माहौल है। बीएसई पर सभी क्षेत्रीय सूचकांकों में तेजी है। इन्हें वैश्विक शेयर बाजारों से अच्छे संकेत मिले हैं।

एशियाई बाजार

एशियाई बाजार आज बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं। हांगकांग का हैंगसेंग 1.53 फीसदी ऊपर है। सिंगापूर का स्ट्रेट टाइम्स 1.80 फीसदी ऊपर है। जापान के निक्केई में 1.39 फीसदी और दक्षिण कोरिया के सियोल कम्पोजिट में 0.19 फीसदी की तेजी है। ताइवान का ताइवान व्हेटेड 0.75 फीसदी ऊपर है।

अमेरिकी बाजार

अमेरिकी बाजारों में भी कल तेजी देखी गई। कल डाओ जोंस 133.40 फीसदी चढ़कर 12,373.41 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एसएंडपी500 सूचकांक में 9.73 अंक की तेजी रही और यह 1,348.86 अंक पर बंद हुआ। हालांकि नैस्डेक कमोपोजिट 2,320.04 पर ही रहा।

No comments: