मुम्बई। मुद्रास्फीति की दर बढ़ने, वोकहार्ट हॉस्पिटल और एम्मार एमजीएफ के प्रारम्भिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को समर्थन नहीं मिलने से इनके वापस लेने के समाचारों के बीच बैंकिंग, इंजीनियरिंग, धातु और अचल सम्पत्ति कम्पनियों के शेयरों में बिकवाली का जोर रहने से देश के शेयर बाजार आज लगातार तीसरे दिन मंदी में रहे। मुम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 62 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 12 अंक और नीचे आए।
कारोबारियों के अनुसार बाजार में निवेशकों में निराशा का माहौल है। वोकहार्ट हॉस्पिटल और एम्मार एमजीएफ के आईपीओ को समर्थन नहीं मिलने से इन्हें वापस ले लिया गया है। उधर मुद्रास्फीति की दर बढ़ती हुई 26 जनवरी को समाप्त हुए सप्ताह में 0.20 प्रतिशत और बढ़कर पांच माह के उच्च स्तर 4.11 प्रतिशत पर पहुंच गई।
महंगाई दर चार फीसदी के पार
विदेशी बाजारों में यूरोप के शेयर बाजार हालांकि ऊपर खुले हैं, किंतु जापान का निक्केई 189.91 अंक और टूटकर 13,017.24 अंक का रह गया। पाकिस्तान में कराची शेयर बाजार का सूचकांक स्थिर दिखा।
हालांकि बीएसई सेंसेक्स ने कल के 17,526.93 अंक की तुलना में 17,610.07 अंक पर मजबूती के साथ शुरुआत की थी लेकिन इसके मुकाबले यह बहुत अधिक रफ्तार नहीं पकड़ पाया। ऊंचे में 17,688.73 अंक तक चढ़ने के बाद यह 17,203.06 अंक तक टूटा और समाप्ति पर इसकी तुलना में 250 से अधिक अंक सुधरने के बावजूद 62.04 अंक अर्थात 0.35 प्रतिशत के नुकसान से 17,464.89 अंक पर बंद हुआ।
एम्मार एमजीएफ ने आईपीओ वापस लिया
मिडकैप और स्मॉलकैप में बिकवाली का जोर अधिक दिखा। इस वर्ग के सूचकांकों में क्रमशः 147.85 तथा 282.28 अंक की गिरावट रही।
एनएसई का निफ्टी 12.90 अंक गिरकर 5,120.35 अंक रह गया।
बीएसई में अन्य वर्गों के सूचकांकों में सर्वाधिक गिरावट धातु श्रेणी के सूचकांक में दिखी। इसका सूचकांक 414 अंक टूटा। बैंकेक्स, इंजीनियरिंग और अचल सम्पत्ति सूचकांकों में प्रत्येक 200 अंक से अधिक टूटे, जबकि सूचना प्रौद्योगिकी सूचकांक 138.04 अंक ऊपर रहा। एफएमसीजी में 49.72 अंक का सुधार दिखा।
एसबीआई का राइट इश्यू 18 फरवरी को?
सेंसेक्स की तीस कम्पनियों में 14 लाभ और 16 नुकसान में रही। सत्र में बीएसई में 2,801 कम्पनियों के शेयरों में कामकाज हुआ। मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में बिकवाली अधिक होने से बीएसई में 80.29 प्रतिशत अर्थात 2,249 कम्पनियों के शेयर टूटे जबकि 18.24 प्रतिशत अर्थात 511 में लाभ रहे। मात्र 41 कम्पनियों के शेयरों में कोई घटबढ़ नहीं थी।
फायदे वाली कम्पनियों में सेंसेक्स से जुड़ी सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की चारों बड़ी कम्पनियों को अच्छा समर्थन देखने को मिला। सत्यम कम्प्यूटर में 410 रुपए पर 4.90 रुपए अर्थात 19.15 रुपए का फायदा हुआ। इन्फोसिस टेक्नोलोजिस 4.76 प्रतिशत अर्थात 70.45 रुपए बढ़कर 1,551.35 रुपए पर पहुंच गया। इस क्षेत्र की अग्रणी टीसीएस के शेयर में 899.95 रुपए पर 1.93 अर्थात 17 रुपए बढ़ गए। विप्रो 12.60 रुपए अर्थात 3.07 प्रतिशत के फायदे से 422.45 रुपए पर बंद हुआ। वैसे सेंसेक्स की 30 कम्पनियों में सर्वाधिक फायदा एफएमसीजी कम्पनी हिन्दुस्तान लीवर लिमिटेड में 6.09 प्रतिशत अर्थात 12.15 रुपए देखा गया। कम्पनी का शेयर 211.75 रुपए पर बंद हुआ।
आईटीसी लिमिटेड, रैनबैक्सी लैब, भारती एयरटेल, एसबीआई, ओएनजीसी, एसीसी लिमिटेड, मारुति सुजुकी, रिलायंस कम्युनिकेशंस और सिप्ला के शेयर सेंसेक्स के फायदे वाले अन्य शेयर थे।
नुकसान वाले शेयरों में सर्वाधिक गिरावट एचडीएफसी के शेयर में थी। कम्पनी का शेयर 4.47 प्रतिशत अर्थात 130.80 रुपए के नुकसान से 2,796.20 रुपए रह गया। आईसीआईसीआई बैंक 3.49 प्रतिशत अर्थात 38.55 रुपए टूटकर 1066.70 रुपए पर बंद हुआ। सेल से बड़ा ऑर्डर मिलने की खबरों के बावजूद एलएंडटी के शेयर में 3,527.30 रुपए पर 103.15 रुपए निकल गए।
No comments:
Post a Comment