साख निर्धारण करने वाली एजेंसी एसएंडपी द्वारा बॉन्ड जारी करने वाली दो बड़ी संस्थाओं एमबीआईए और एम्बाक की ‘ट्रिपल ए रेटिंग’ बरकरार रखे जाने के बाद अमेरिकी बाजारों में अच्छा उछाल आया।
कल डाओ जोंस 189.20 अंक चढ़कर 12,570.22 पर बंद हुआ। एसएंडपी500 सूचकांक 18.69 अंक बढ़ा और 1,371.80 पर बंद हुआ जबकि नैस्डेक में 24.13 अंकों की तेजी रही और यह 2,327.48 अंक पर बंद हुआ।
No comments:
Post a Comment