तकनीकी सलाहकार, विजय भम्बवानी का मानना है कि सेंचुरियन बैंक ऑफ पंजाब के शेयर को 45 रुपए पर समर्थन प्राप्त है।
भम्बवानी ने बताया, “मैं नहीं समझता कि सेंचुरियन बैंक ऑफ पंजाब का शेयर काफी ज्यादा गिरकर 45 रुपए के नीचे जाएगा। इस स्तर को मैं निचला समर्थन स्तर मानता हूं। व्यावसायिक गतिविधियों/खबरों के कारण शेयर मूल्य में आई हलचल के कारण एचडीएफसी बैंक के शेयर और इसके मूल्य पर भी नजर रखना महत्वपूर्ण हो गया है।”
उन्होंने आगे कहा, “यदि इनमें गिरने की आशंका की बात की जाए तो दोनों की बैंक के शेयर 20 फीसदी से ज्यादा गिरने की आशंका नजर नहीं आती। दूसरी ओर जाने पर इनमें 40-50 फीसदी बढ़त हो सकती है। तो जोखिम का फायदा ऐसे दीर्घकालीन निवेशकों को मिलेगा, जो चार से छः तिमाहियों तक इसे रख सकते हैं।”
No comments:
Post a Comment