Wednesday, 27 February 2008

सेसेंक्स में 277 अंको की उछाल

मुम्बई. विश्व बाजार में तेजी और फंडो की जबरदस्त खरीद-फरोस्त के कारण आज सेसेंक्स में 277 अंको की उछाल दर्ज की गई है।

बीएसई का सेंसेक्स सत्र की शुरुआत में पहले पांच मिनट के कारोबार के साथ ही करीब 277 अंक ऊपर 18,083.56 अंक पर पहुंच गया।

निफ्टी भी 82.10 की बढ़र के साथ 5,352 पर पहुंच गया।

No comments: