Tuesday, 26 February 2008

शेयर बाजारों में बढ़त

आज देश के शेयर बाजार एक सामान्य बढ़त पर खुले हैं। शेयर बाजारों को अमेरिकी और एशियाई बाजारों से सकारात्मक संकेत मिले हैं। आज रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव रेल बजट पेश कर्ने जा रहे हैं। एक अच्छे रेल बजट की उम्मीद में भी बाजार सकारात्मक खुले है। फिलहाल यहां सेंसेक्स 146 और निफ्टी 47 अंक ऊपर है।

इस समय बीएसई पर सभी क्षेत्रीय सूचकांक बढ़त पर हैं। मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांक सहित बैंकिंग, टिकाऊ उपभोक्ता, पूंजीगत वस्तु, धातु ऊर्जा, पीएसयू और अचल सम्पत्ति क्षेत्र एक फीसदी से ज्यादा की तेजी पर हैं।

सुबह 10:40 बजे

मुम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स सूचकांक 17,796.76 के स्तर पर 146.19 अंक ऊपर और राष्ट्रीय शेयर बाजार का निफ्टी 5,248.35 के स्तर पर 47.65 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है।

सुबह 9:57 बजे

मुम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स सूचकांक 17,785.25 के स्तर पर 134.68 अंक ऊपर और राष्ट्रीय शेयर बाजार का निफ्टी 5,246.35 के स्तर पर 45.65 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है।

आज देश के शेयर बाजार एक सामान्य बढ़त पर खुले है। बाजारों को अमेरिकी और एशियाई बाजारों से सकारात्मक संकेत मिले हैं। शुरुआती कारोबार में बैंकिंग, फार्मा, ऊर्जा और अचल सम्पत्ति क्षेत्र में मजबूत खरीद आई है और टिकाऊ उपभोक्ता क्षेत्र को छोड़कर बाकी क्षेत्र बढ़त में हैं। टिकाऊ उपभोक्ता क्षेत्र दो फीसदी की गिरावट पर है।

No comments: