भारतीय शेयर बाजारों के लिए इस साल की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सभी उदीयमान बाजारों की बात की जाए तो जनवरी 2008 में भारत चौथे सबसे खराब प्रदर्शन वाले शेयर बाजार के रूप में सामने आया है। यह उल्लेखनीय है कि वर्ष 2007 में शेयर बाजारों में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले देशों में से एक भारत भी था।
वित्तीय बाजार डाटा प्रदाता स्टैंडर्ड एंड पुअर्स (एसएंडपी) ने विश्व शेयर बाजारों के बारे में अपने मासिक अपडेट में यह निष्कर्ष निकाला है। इसमें कहा गया है कि अगर निवेशक यह सोचते हैं कि बाजार केवल चढ़ेगा ही तो जनवरी उनके लिए भ्रम तोड़ने वाला महीना रहा और उन्हें वास्तविकता के धरातल पर ले आया।
No comments:
Post a Comment